18 मई, 2015

मधुमास में




                    मधुमास का स्वागत करना था
पूजन अर्चन करना था 
था वसंत पंचमीं का त्यौहार
वीणापाणी की सेवा करना थी  |
पीत वसन धारण किये
सरस्वति को नमन कर
केशरिया रंग में रंगी
धरणी पर विचरण किया |
जिस और भी दृष्टि गई
वर्चस्व इस रंग का देखा
मन उत्साह से भरा
कर पाई ना अनदेखा |
वृक्षों पर पुष्प वासंती
नीचे फूलों की चादर वासंती
हरियाली में रंग वासंती
मन को उत्फुल्ल करता |
पीत वसन से सजी धरा
हरियाली में रंग पीला भरा
जीवन का रंग हुआ वासंती
अनंगमय हुई धरती  |
My Page

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: