19 नवंबर, 2014

लाल यशोदा का



माई री माई
है ढीठ कन्हाई
फोड़ी दधि मटकी
धरती पर पटकी
की झूमाझटकी
यही बात खटकी
यूं बहियाँ मरोड़ी
की जोराजोरी
तब चुनरी सरकी
राधा के सर की
सावला कन्हिया 
बंसी का बजैया 
लगता है रसिया 
वृन्दावन बसिया 
गोरी  सी राधा 
जिस पर दिल वारा 
उससे ही हारा 
लाल यशोदा का |



आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: