05 अगस्त, 2013

वादे


तरह तरह के फूल खिले
लोक लुभावन वादों के
बनावटी इरादों के
झरझर झरे टप टप  टपके
बिखरे देश के कौने कौने में
पर एक भी न छू पाया
परमात्मा के चरणों को
रहे दूर क्यूं कि
थे वे कागज़ के फूल
सत्यता उनमें ज़रा भी न थी
केवल वादे थे नेक इरादे न थे
आम आदमी ठगा गया
जालक में फसता गया
उन दिखावटी वादों के
हाथ उसके कुछ भी न आया
अनैतिक इरादों की
चुभन के अलावा
हारा सा ठगा सा
हो हताश देखता रह गया
भविष्य की तस्वीर को  |
आशा

11 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती,आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खुबसूरत अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  3. यही तो विडम्बना है कि इन नकली, बनावटी एवँ दिखावटी फूलों ने ही असली फूलों की महत्ता कम कर दी है ! जिस दिन लोग असली और नकली का फर्क करना सीख जायेंगे अपनी जंग जीत जायेंगे ! सुंदर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी इस प्रस्तुति को शुभारंभ : हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं

Your reply here: